
एटा,विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर यश योग सेवा समिति द्वारा जनपद न्यायालय एटा के सभागार मे ध्यान शिविर लगाया गया। ध्यान शिविर में अपर जिला जज निशांत जी ,एफसी शीलवंत जी, जुडिशल मजिस्ट्रेट रजत साहू इत्यादि न्यायाधीश उपस्थित रहे जिन्होंने पूरी रुचि लेकर ध्यान क्रिया की अपर जिला जज ने बाद में बताया के ध्यान क्रिया मन की अशांति को दूर करने के लिए , मन को एकाग्र करने के लिए, अनिद्रा के लिए ,तनाव दूर करने के लिए व बुद्धि बढ़ाने के लिए बहुत ही आवश्यक है हर व्यक्ति को योग प्राणायाम के साथ-साथ ध्यान क्रिया भी करनी आवश्यक है अंत में अपर जिला जज निशांत जी ने ध्यान शिविर का समापन किया और कहा के भविष्य में ऐसे ध्यान शिविर लगाए जाने चाहिए