
कासगंज क्रिसमस पर सैंटपीटर चर्च स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ईशु मसीह के जन्म विषय पर छात्रों ने नाटक , नृत्य , गीत के माध्यम से ईशु के जन्म की कहानी को प्रस्तुत किया। और प्रेम , शांति और सौहार्द का संदेश दिया।
समारोह में प्रधानाचार्य मिस सुरभि सिंह और प्रबंधक रेवरैंड अनिल ज्ञान प्रकाश , गर्विता सिंह , विनीता दयाल , अमित भारद्वाज , प्रिया चंद्रा , मनीष मार्कस ,नीतू सिंह अभिषेक प्रसाद , और विद्यालय के कर्मचारी रेशमा , आशा और निहाल ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।
डॉ विनय शौनक