खाद की कालाबाजारी होने एवं पर्याप्त बिजली और पानी न मिलने से किसानों में भारी आक्रोश 31 अगस्त को अवागढ़ कार्यालय पर 10:00 बजे पदाधिकारियों की बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी

एटा।अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विकासखंड सकीट के गांव नगला कन्हौली मैं किसान नौजवानों की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक मैं किसान मजदूर की दुर्दशा पर चिंतन किया गया उक्त बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया साथ ही तय किया गया 31 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से आवागढ़ स्थित कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी
बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश के किसानों के सामने खाद की कालाबाजारी की बड़ी गंभीर समस्या है जिसे एक रणनीति के तहत जनपद स्तरीय थोक के सप्लायर द्वारा खाद ब्लैक कर रिटेलर दुकानदारों को दी जा रही है और उक्त दुकानदारों के द्वारा किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है यह गंभीर समस्या है एक तरफ किसान की लागत को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नित्य प्रतिदिन नए-नए षड्यंत्र किए जा रहे हैं वहीं व्यापारी वर्ग किसान को लूटने में लगा हुआ है एक तरफ सरकार किसान के द्वारा उत्पादित फसल के जो रेट तय करती है वो किसान को कभी मिलते नहीं है इसलिए किसान नौजवान जब तकसंगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करेगा तब तक विभिन्न प्रकार के लूट होती रहेगी इसलिए आप सब लोग संगठन को मजबूत कर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करें।
इंजीनियर अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा एक तरफ सरकार ने लगातार बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि कर किसान गरीब मजदूर की कमर तोड़ दी है वहीं बिजली सप्लाई के नाम पर किसान को 4 घंटे से अधिक लाइट नहीं मिल रही है जिसकी वजह से लगातार किसानों की फसलें सूख रही है और उत्पादन भी घट रहा है इसीलिए सभी निजी नलकूप उपभोक्ताओं सहित सरकारी नलकूप की सप्लाई उपभोक्ताओं को संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए तभी सरकार के कान खुलेंगे।
बब्लेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एक तरफ गंगा मैं अतिरिक्त पानी होने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है वही हमारे एटा फिरोजाबाद हाथरस मैनपुरी जनपद के कई ऐसे बंबा राजवाहे हैं जिनमें आज तक टेल तक पानी नहीं पहुंचा है इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- आशु भाई, आशुतोष, चंद्रप्रकाश सिंह, राघव जी, श्याम सिंह, कमलेश सिंह, सामंत सिंह, राजेंद्र सिंह दरोगा जी, रमेश चंद्र, इतवारी लाल, राजवीर सिंह, शिवराम सिंह, सिद्धांत सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।