साबधान कहीं हो न जाये जेब साफ
जेब कतरा गिरोह का गढ़ बनी अलीगंज चुंगी

एटा । अगर आप शहर की अलीगंज चुंगी से गुजर रहे हैं या किसी वाहन में सवार हो रहे हैं तो जरा साबधानी बरते आपकी छोटी सी लाहपरबाई आपकी जेब साफ करा सकती है । क्योंकि यह इलाका लम्बे समय से अपराध और अबैध कारोबारों का गढ़ बना हुआ है । जिसकी जानकारी शायद ही किसी से छुपी हो । यहाँ मादक पदार्थों, प्रतिबंधित जीव जंतुओं और कच्ची शराब की तस्करी, बिक्री धड़ल्ले से चलती है । इसके अलाबा यहाँ जेब कतरों का गिरोह बेख़ौफ़ तरीके से राहगुजरते राहगीरों व टेम्पों बसों आदि वाहनों में सवार होते यात्रियों की पलक झपकते जेब साफ कर देते हैं । शोशल मीडिया में वायरल होती वीडियो इस बात का खुला प्रमाण है । एक्शन में एसएसपी
खबर को संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस को दिये कार्यवाई के आदेश
एटा । शोशल मीडिया में जेब काटते जेबकट गिरोह की वीडियो और खबर को जनपद पुलिस मुखिया ने गम्भीरता से लेकर कोतवाली नगर पुलिस को तत्काल कार्यवाई के आदेश दिये है । एसएसपी के आदेश मिलते है पुलिस वीडियो में जेब कटी करते जेब कतरों की पहचान करके उनके विरुद्ध कार्यवाई में जुट गई है । पुलिस सूत्र