कृषि एवं रंग महोत्सव (एटा महोत्सव) की लगी बोली

एटा,कृषि एवं रंग महोत्सव (एटा महोत्सव) की लगी बोली

आज एटा सभागार में पूर्व निर्धारित समयानुसार नुमाइश एटा की सभी प्रकार के ठेको की बोली लगाई गई.

बोली में कई शहरों से बड़े ठेकदारों ने बोली के लिए निर्धारित प्रपत्रों को जमा कर बोली में सहभागिता की.

नुमाइश में तीन तरह के ठेके की बोली लगानी थी.

1-जर्मन हेंगर
2-लाइट /साउंड
3-ग्राउंड ( तय बाजारी)

इन सभी में क्रमशः रूप से ठेकेदारों ने अपनी फर्म के समस्त प्रपत्र जमा किये.

जर्मन हेंगर की आखिरी बोली 24,80,000 हजार रही. जिसे न्यू लक्ष्मी टेंट हॉउस ने अपने नाम किया.

तय बाजारी की आखिरी बोली 1,66,50,000 हजार रही. जिसे न्यू लक्ष्मी टेंट हॉउस ने अपने नाम कर ली।

आखिरी में लाइट /साउंड की बोली लगाई गई. जिसे न्यू लक्ष्मी टेंट हॉउस ने 13,90,000हजार में इसे भी अपने नाम कर लिया।

इस तरह से न्यू लक्ष्मी टेंट हॉउस ट्रेडर्स के मालिक द्वारा ने इस पूरी नुमाइश के सभी ठेको पर सबसे अधिक बोली लगा कर नुमाइश के ठेके अपने नाम कर लिए.

आपको बता दें कि इन सभी ठेको में 18% की GST सम्मलित है..

जल्द ही स्थानीय कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये जायेगे.

महोत्सव की बोली के दौरान वीडियो ग्राफ़ी के साथ पारदर्शिता के विशेष ध्यान रखा गया।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश (प्रशासन)व उप जिलाधिकारी वेद प्रिय आर्य के साथ सदर तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय के समक्ष बोली लगाई गई,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks