कासगंज,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक सम्मानित।
भारतीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भरतपुर के एल्यूमिनी मीट 2024एवं प्रतिभा सम्मान समारोह उदयपुर के फैर्न रेजीडेंसी में आयोजित किया गया। इस समारोह में कासगंज के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र यदुवंशी को मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ उदयवीर सिंह जुरल पूर्व उप प्राचार्य डॉ मुकेश भारतीय और विशिष्ट अतिथि गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनीवर्सिटी होशियारपुर , पंजाब के चेयरमैन डॉ संदीप गौतम द्वारा प्रतिभा सम्मान के साथ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।15 दिसंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 150, चिकित्सक मौजूद रहे , इस अवसर पर नगर के डॉ अवधेश भारद्वाज , डॉ अभिषेक गुप्ता , डॉ हरपाल सिंह कुशवाहा , डॉ नितिन काबरा , डॉ राजेश तिवारी आदि होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
670 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार।
जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी पटियाली राधेश्याम सिंह व उनकी टीम द्वारा जहीर उर्फ जैदी , मुजीब उर्फ मुन्ना पुत्र अयूब खान निवासी कांशीराम कलौनी कस्बा भरगैन धाना पटियाली को 670 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है।