जिम्मेदार सो रहे अवैध कब्जे हो रहे भूमिगत हुई एंटी भूमाफिया टीम
सूबे की संत सरकार के सपने पर पानी फेर रहे अफसर, चारागाह की भूमि पर दबंग भूमाफियाओं का कब्जा, चमचमा रहे बहुमंजिला भवन
कासगंज। उत्तर प्रदेश की संत योगी सरकार भले गरीब मजलूमों एव सरकारी भूमि पर होते अवैध कब्जों को देखते हुये उनके रोकथाम के लिये एंटी भूमाफिया एवं अन्य तमाम माध्यमों से कार्यवाई करने का दावा करें, लेकिन सरकार के दावे को कोई और नहीं अपितु उन्ही की पगार पाने वाले सरकारी पदों पर बैठे अफसर स्वार्थपूर्ण तरीके से मक्खन मलाई मार थोथा साबित करने में जुटे हैं। शायद यही कारण हैं कि गरीब,मजदूर और मजलूमों की ही नहीं सरकार की अपनी भूमि सुरक्षित नही दिखती, अगर गोपनिय जाँच ही की जाये तो असलियत सामने आने नहीं बच सकती। फिलहाल अधिकांश जमीनों पर दबंग भूमाफियाओं का कब्जा हैं, जिसका एक नमूना हैं जनपद कासगंज के तहसील पटियाली, थाना सिढ़पुरा के गाँव हरिसिंह पुर में जहाँ दो सैकड़ा बीघा से अधिक भूमि पर न सिर्फ दबंगों का अवैध कब्जा सूत्रों द्वारा बताया जाता हैं बल्कि उक्त भूमि पर बहुमंजिला भवन भी खड़े हैं। अब ये कब्जा कैसे हुआ और कैसे भवन बने ये गहन जाँच का विषय हैं …