
संपूर्णानगर क्षेत्र के भारत नेपाल संवेदनशील नाकों पर बेखौफ कर रहे हैं खादों की तस्करी
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में जितने भी संवेदनशील नाके हैं उन नाकों से हो रही है उरिया, एनपीके, सल्फर, पोटाश, व खाद्य पदार्थो की तस्करी जोरो से चल रही है सीमा पर लगे जवानों के हटते ही अंधेरे का फायदा उठाकर किया जा रहा है तस्करी।
इन संवेदनशील नाकों पर बॉर्डर पर लगे नेपाल व भारत की सुरक्षा एजेंसियों के आंखों में धूल झोंक कर बड़े आराम से तस्कर दे रहे हैं अंजाम
जिनकी रोकथाम के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को होना होगा अलर्ट कुछ तस्कर बॉर्डर पर दिखावे के लिए दुकानें खोल रखी है जिससे आसानी से इधर का माल उधर और उधर का माल इधर करने में है कामयाब जबकि पलिया कला क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रही है एनपीके,उड़िया,सुपर,डीएपी अगर सूत्रों की माने तो कुछ भ्रष्ट नामचिन लोगों के सह पर तस्कर दे रहे हैं अंजाम