
एटा 16 दिसम्बर 2025(सू0वि0) जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नारकोटिक एक्ट एवं अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन) सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई उन्होंने सर्वप्रथम नारकोटिक एक्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें, किसी भी दशा में जनपद में कहीं पर भी प्रतिबंध नशीली फसलों की खेती न होने पाए, अवैध शराब एवं उसकी बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहे, अस्पतालों एवं विद्यालयों के आसपास तंबाकू एवं नशीले उत्पादो की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित की जाए। उन्होंने अभियोजन संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंभीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जाए, पॉक्सो एवं महिलाओं से संबंधित केसों में न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत- प्रतिशत परीक्षित कराया जाए, दोषमुक्त मामलों में नियमों के अनुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सके, सभी शासकीय अधिवक्तागण अभियोजन कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ संपादित करें ताकि जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सके। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेन्द्र सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राममोहन तिवारी, जिला कोऑर्डिनेटर स्काउट दयानन्द श्रीवास्तव सहित समस्त शासकीय अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।