
ढाबे पर पनीर की सब्जी से रोटी खाते खाते कारोबारी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
आगरा के कैलाश विहार स्थित साईं क्लासिक कॉलोनी के रहने वाले 50 साल के आढ़ती 50 साल के संजय वर्मा शनिवार रात को सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने स्थित भगवाती ढाबा पर खाना खाने गए थे।
उन्होंने पनीर की सब्जी आर्डर की, आधी रोटी पनीर की सब्जी से खाने के बाद कुर्सी पर बैठे बैठे उनकी गर्दन एक तरफ झुग गई,
ढाबा संचालक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी, एंबुलेंस से उन्हें लेकर एसएन पहुंचे लेकिन मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका बताई है।