#एटा…
सरस्वती विद्या मंदिर, एटा का हुआ मैनेजमेंट चुनाव
अतुल राठी प्रबंधक व वीरेंद्र वार्ष्णेय अध्यक्ष बने
🔹एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के अत्यंत कर्मठ एवं लोकप्रिय नगर अध्यक्ष अतुल राठी को सरस्वती विद्या मंदिर जी टी रोड एटा के मैनेजमेंट चुनाव में प्रबंधक के पद पर चयनित किया गया है।
🔹वहीं पूर्व में प्रबन्धक रहे वीरेंद्र वार्ष्णेय को अध्यक्ष बनाया गया है।
🔹कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राजेश चयनित किया गया है।
🔹इससे पहले अतुल राठी श्री कलावती सरस्वती शिशु मंदिर सुनहरी नगर एटा के प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।