फर्रुखाबाद/कायमगंज ;

उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने चलाया अतिक्रमण अभियान ।
अतिक्रमण अभियान में उपजिलाधिकारी ने एक रोडवेज बस सहित 20 दुकानदारो के काटे चालान।
एक दुकानदार का 5 हजार रुपए का काटा चालान व एक अन्य दुकान से 1 किलो पालिथीन की बरामद।
वहीं एक दुकानदार के काउंटर पर 315 बोर के दो मिले खोखे।
पुलिस ने दोनों खोखे किए बरामद की
पूछताछ।
ईओ लवकुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राम अवतार तथा क्राइम प्रभारी राजेश कुमार रहे मौजूद।
कोतवाली कायमगंज नगर क्षेत्र का मामला।