
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आदेशों की धज्जियां उड़ा स्वास्थ्य महकमा
लखीमपुर खीरी। तिकुनियां क्षेत्र में में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार दुकान का नाम कुछ और अन्दर चल रहा अस्पताल जिम्मेदार की मिलीभगत से निघासन क्षेत्र मे जगह जगह पर खुले है फर्जी अस्पताल।सूत्रों की माने तो महीने मे है फर्जी हॉस्पिटलों से सीएचसी निघासन को मिलता है अच्छा नजराना। यही कारण है कि फर्जी हॉस्पिटलों पर नहीं होती कोई कार्यवाही।
वहीं फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से झोलाछाप डॉक्टर अपना किलनिक चला रहा है जबकि दुकान के सामने बोर्ड पर कुछ और ही लिखा है और उसके साथ साथ अन्दर किलनिक चल रहा है। बिना किसी भय से बनवीरपुर चौराहे से तिकुनियां तक इसी तरह से झोलाछाप डॉक्टर अपना साम्राज्य बना रखें है। और अंधेरा होते ही नशीली दवाएं बेचने लगते नशीली इंजेक्शन, नशीले कैप्सूल जिनसे आएं दिन यहां के युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। जिनके चलते चोरियां भी लगातार हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
सूत्र۔۔۔۔۔۔۔