
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दीनदयाल नगर के पड़ाव में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार के विरुद्ध विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और आक्रोश रैली निकाली,क्षेत्र के जलीलपुर पड़ाव_
सुजाबाद ,बहादुरपुर,मढिया होते हुए पड़ाव चौराहा पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख।
मुहम्मद युनुस का पुतला फूंका_
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामभरोस पटेल गुरुजी ने कहा जिस भारत ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 में अपने 17000 सैनिकों को कुर्बान कर दिया आज उसे कथित रूप से दुश्मन माना जा रहा है,भारत ने ही पाकिस्तानी सेना से बांग्लादेश को बचाने के लिए हथियार मुहैया कराई उसी को दुश्मन माना जा रहा हैबांग्लादेश में बच्चियों महिलाओं पुरुषों के साथ घिनौनी हरकत की जा रही है युनुस खान होश में आओ,बांग्लादेश मुर्दाबाद की तख्ती लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों में हिन्दू सुरक्षा ट्रस्ट से जिला अध्यक्ष राजू गांगुली जी ने जोरदार विरोध किया और भारत सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया,इस मौके पर विष्णु पटेल,बृजेश वर्मा,संतोष जायसवाल,राहुल मौर्य,राघव मौर्य,उत्तम पटेल,दिनेश पटेल,गुड्डू भैया,गणेश चौरसिया,सौरभ जायसवाल,विजय सेठ,विकाश पांडे,सूरज पटेल,सुशील सिंह सहित सैकड़ों हिंदुओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया।