
एटा, उपायुक्त उधोग जिला उधोग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने जनपद एटा के हस्ताशिल्पियों को सूचित किया है कि जिन्होंने 60वर्ष की आयु एवं महिलाओं में 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनको मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजनांतर्गत रू० 500.00 प्रतिमाह देने का प्राविधान है। जिन शिल्पियों पर विकास आयुक्त, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी हस्तशिल्प पहचान पत्र है, वे इसके लिये पात्र होंगे।
उन्होंने कहा कि जो हस्तशिल्पी योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/hi पर करते हुये उप्रतियों में कार्यालय-जिला उधोग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कासगंज रोड, एटा में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं।