#आगरा…
आगरा,पिता की डांट से नाराज 10वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी, तीन बहनों का था इकलौता भाई
घटना थाना नाई की मंडी स्थित फायर सर्विस सेंटर स्टेशन में बने सरकारी क्वार्टर की है।
यहां फायर सर्विस स्टेशन में सिपाही मुन्नालाल परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहते हैं।
मकान नंबर बी—17 में वह तीन बेटी, एक बेटा अभिनव और पत्नी के साथ रहते हैं।
उनका बेटा अभिनव कक्षा 10वीं का छात्र था और शिवालिक स्कूल में पढ़ता है।