एटा , जनपद संभल मे हुई हिंसा जिसमें आज लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ,सांसद को गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जाने की अनुमति नहीं दी ।
अतःप्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा से जी टी रोड होते हुए रेलवे रोड तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू राम वर्मा जी की प्रतिमा पर कैंडल मार्च निकला। उद्देश्य सरकार को सद्बुद्धि, आए व घटना में पीड़ित लोगों को न्याय और सामाजिक सौहार्द हेतु प्रार्थना की गई।
ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,विनीत पाराशर बाल्मीकि प्रदेश सचिव,आदर्श मिश्रा डैनी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,मोहम्मद तसव्वुर,संजीव गुप्ता,मुशीर अहमद,सोमबीर दिवाकर,ओमप्रकाश सिंह तोमर,रामबीर गौतम,पंकज गौतम,अभिषेक मिश्रा,नौशाद अली,योग गुरु सिद्धार्थ शिव,जितेंद्र सिंह राना,आशु यादव,अभय ठाकुर,नितिन ठाकुर,भानुप्रताप सोलंकी,कृष्णाकुमार,रिशव कुमार,ओमबीर सिंह राजपूत आदि।