एटा…
एसएसपी एटा ने किया शहर में पैदल गश्त

अपराधियों में दहशत, आमजन में सुरक्षा का भाव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान और पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहे।इस दौरान एसएसपी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खास बात यह रही कि एसएसपी ने बाबूगंज क्षेत्र की उन तंग गलियों में भी गश्त की, जहां रात के समय अक्सर अंधेरा और सन्नाटा रहता है। ऐसी कोई गली नहीं रही, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज न कराई हो।एसएसपी के इस सक्रिय गश्त से न केवल आमजन में सुरक्षा का माहौल बना, बल्कि अपराधियों में भी भय व्याप्त हो गया है। उनके इस दौरे से क्षेत्र के उन असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है, जो अक्सर रात के समय गली-कूचों में शराब पीने और गुट बनाकर बैठने जैसी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। अब ऐसे लोग भी अपनी आदतों में बदलाव करने को मजबूर होंगे।एसएसपी श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस की इस सक्रियता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। उनका कहना है कि पुलिस की यह पहल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।