
बरेली : नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 62 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 5 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और पुण्य का कार्य है। समय पर रक्त मिल जाने से जरूरतमंद लोगों के जीवन की रक्षा होती है। और रक्तदान करने वाले को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं होती है।
नागरिक सुरक्षा के डीसी राकेश मिश्र ने बताया कि रक्तदान शिविर डीएम के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन इस बार भी विशाल रूप में नागरिक सुरक्षा वार्डन की उपस्थिति में किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय के कुशल चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ स्वच्छा रक्तदान करने वालों से रक्त एकत्रित करेंगे। ताकि अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित जरुरतमंद लोगों को दिया जा सके। तथा शिविर में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है।