बरेली के नील शर्मा ने किया नाम रोशन, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पास आउट हुए

बरेली। बटलर प्लाजा के चश्मा व्यापारी शैलेश शर्मा के पुत्र नील शर्मा ने एन डी ए से पास आउट होकर जिले का नाम रोशन किया ।

बताते चलें कि नील शर्मा शुरू से ही मेघावी छात्र रहे। इन्होंने बारहवीं की परीक्षा जी आर एम स्कूल से 94% से पास की थी और यूपीएससी की एन डी ए की परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की थी।
3 साल की कठिन ट्रेनिंग के उपरांत वायु सेना प्रमुख ऐ पी सिंह की मौजूदगी में पास आउट हुए । मां अलका शर्मा का मोटिवेशन शुरू से ही इन्हें मोटिवेट करता रहा । नील शर्मा की बहन भाव्या शर्मा भी जी आर एम की कक्षा 8 की छात्रा हैं ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks