बदमाशों ने गोली मारकर बीच शहर काशी में 2 लोगों की हत्या कर दी

वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र स्थित काली मंदिर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बाइक सवार संजय सिंह अपने एक साथी के साथ जा रहे थे। इसी बीच काली मंदिर के सामीप होंडा शाइन बाइक सवार बदमाशों ने संजय को तीन गोली मारी।
फायरिंग के दौरान ही चौकाघाट क्षेत्र का ट्रॉली चालक वाल्मीकि भी आ गया और गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वारदात की वजह और गोली मारने वालों का पता लगाया जा रहा है।