
एटा…*
*सङक किनारे मिला शव, समिति ने किया अंतिम संस्कार*
शनिवार को संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा ने कोतवाली रिजोर जनपद एटा के अज्ञात पुरूष शव का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर कराया।
अज्ञात पुरूष की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।
अज्ञात पुरूष का शव सङक किनारे गढ्ढे में मिला था।