लखीमपुर खीरी नोडल अधिकारी ने लगाई चौपाल, बाटे कंबल और डिग्निटी किट

लखीमपुर खीरी। शिक्षा और सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को बनाएं खुशहाल : नोडल
लखीमपुर खीरी 30 नवंबर। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जिले की नोडल अधिकारी सचिव, वित्त विभाग उत्तर प्रदेश मिनिस्ती एस तहसील पलिया के थारू जनजाति क्षेत्र के ग्राम घुसकिया पहुंची, जहा उनकी अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित हुई। कार्यक्रम का सफल संयोजन एसडीएम कार्तिकेय सिंह और परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने किया।

नोडल अधिकारी ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार संग ग्राम चौपाल का दीप जलाकर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की पांच बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत और मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। थारू महिलाओं के दल ने होली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

शिक्षा और सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को बनाएं खुशहाल : नोडल
नोडल अधिकारी ने कहा कि डीएम दुर्गा के नेतृत्व में इस जिले में बेहतर काम हो रहा है। इसके लिए पूरा प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने मौजूद एसडीएम व सीओ को दफ्तर में प्रेरणा कैंटीन खोलने का सुझाव दिया। कहा कि सशक्तिकरण की घर से शुरुआत होती है, जहां महिलाएं काम कर रही हैं वहां चेंजिंग रूम और महिलाओं के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था हो। व्यवस्थाओं को और सशक्त बनाएं, प्रशासन का काम है सेवा। इसीलिए प्रशासनिक सेवा नाम दिया गया है। थारू समाज से अपील की कि वह बेटियों को स्कूल अवश्य भेजें, विद्या ही धन है। आने वाली पीढ़ी को शिक्षा ग्रहण कर अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सीख दें और उन्हें मेहनत करना सिखाए। कर्म को भगवान की पूजा मानकर आगे बढ़े। शिक्षा और सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।

नोडल ने डीएम संग जनजाति क्षेत्र में बाटे कंबल और डिग्निटी किट
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने डीएम और सीडीओ के साथ थारू जनजाति क्षेत्र के निराश्रित,।

जरूरतमंद महिला और पुरुषों को कंबल का वितरण किया। नोडल ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर तैयार कराई डिग्निटी किट का वितरण दिव्यांग एवं निराश्रित महिलाओं को किया।
घुसकिया में नोडल ने देखा 24X7 परिवार कल्याण उपकेंद्र, एएनएम क्रांति की सराहना।

तहसील पलिया के थारू जनजाति क्षेत्र के ग्राम घुसकिया पहुंचकर नोडल अफसर मिनिस्ती एस ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ 24X7 परिवार कल्याण उपकेंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने परिवार कल्याण उपकेंद्र की वर्किंग और एएनएम का अपने काम के प्रति समर्पण को भी रेखांकित किया। एएनएम क्रांति राणा ने नोडल के पूछने पर बताया कि वह स्किल बर्थ अटेंडेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। केंद्र पर रहकर अप्रैल माह से अबतक 74 सुरक्षित प्रसव कर चुकी है। बताते चलें कि पूरे जिले में रिमोट एरिया में ऐसे 06 उपकेंद्र संचालित है।

नोडल ने देखा पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जानी वर्किंग
नोडल ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल संग घुसकिया के पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर वर्किंग जानते हुए व्यवस्थाओं की पड़ताल की। पंचायत भवन में मौजूद पंचायत सहायक पूजा राणा से उनके कामकाज की जानकारी ली। नोडल के पूछने पर पूजा ने बताया कि जाति आय निवास के अब तक 105 प्रमाण पत्र जारी किए हैं। पंचायत भवन के अन्य अभिलेखों को देखकर सराहना की। इसके बाद नोडल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में 338 आरोग्य मंदिर संचालित है।

नोडल ने घुसकिया में किया “विकास प्रदर्शनी” का अवलोकन
नोडल अधिकारी/सचिव (वित्त) मिनिस्ती एस ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार संग थारू जनजाति क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुसकिया में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने विकास प्रदर्शनी में सहकारिता, आपूर्ति, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य कृषि, उद्यान, पंचायती राज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ओडीओपी सहित अन्य विभाग के स्टालों पर पहुंचकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर इसे स्थानीय लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks