
पेड़ पर फंदे से लटका मिला किसान का शव
पिता बोले आर्थिक तंगी ने ली जान
फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी किसान रमेश जाटव (55) पुत्र नत्थू सिंह जाटव शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पूर्व ही उसने अपना एक बीघा खेत बेचा था। बुधवार रात वह शराब के नशे में आए और अपना सिर दीवार पर मारने लगे। पुत्र लालू ने उसे चारपाई पर लिटा दिया। सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर खेत में खड़े पेड़ में पाजामे के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुत्र लालू ने शव का पोस्टमार्टम कराने को तहरीर दी। इसमें आर्थिक तंगी से पिता के आत्महत्या करने की बात कही है।
रमेश के तीन पुत्र व पांच पुत्रियां हैं। थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि रमेश शराब पीने का आदी था। परिजनों के मुताबिक उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज भी था। इसको लेकर उसने कुछ दिन पहले ही एक लाख 70 हजार रुपये का अपना खेत भी बेचा था।