
बरेली और बदायूं जिले की सीमा पर अधूरे पुल से कार गिरने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की नींद टूटी है। बरेली मंडल में ऐसे 18 पुल हैं, जिनके संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने या बाढ़ में बह जाने से हादसों का खतरा है। वहां आवागमन रोक दिया गया है। संकेतक व अवरोधक लगवाने के साथ ही वहां अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। जहां पुराने के स्थान पर नए पुल जरूरी हैं, उसके लिए एस्टीमेट बनाए गए हैं।
बाढ़ का प्रकोप पीलीभीत जिले में सबसे ज्यादा रहा। वहां पुल-पुलिया सहित आठ मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। बरेली जिले के चार पुलों के संपर्क मार्ग बाढ़ में बह गए थे। इनमें दो पर काम शुरू करा दिया गया। दो के लिए बजट की प्रतीक्षा है। शाहजहांपुर और बदायूं जिले में दो-दो पुलों के संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि खतरनाक स्थानों पर आवागमन रोकने के लिए अवरोधक नहीं हैं तो लगवाए जाएंगे। जहां पुल-पुलिया का निर्माण होना है, मंजूरी के बाद काम शुरू होगा।