प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 26 वा प्रांतीय अधिवेशन लखनऊ में 22 दिसंबर को होगा ~ सुनील त्रिपाठी

प्रांतीय अधिवेशन में 151 वरिष्ठ पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित – मुरलीधर

लखनऊ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई का 26 वा प्रांतीय अधिवेशन 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से प्रेक्षागृह उद्यान विभाग सप्रू मार्ग हजरतगंज लखनऊ में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी की अध्यक्षता में होगा

प्रांतीयअधिवेशन को सफल बनाने के लिए संगठन के प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता मुरलीधर ने उत्तर प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारी को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि वह अपने मंडल की जिला इकाइयों को 30 नवंबर तक प्रदेश मुख्यालय पर उपलब्ध करा दें इसके लिए वह अपने मंडल मुख्यालय पर अतिशीघ्र मंडल मुख्यालय से जुड़े जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाए और सभी जनपदों की जिला इकाइयों का गठन कराकर उनके परिचय पत्र 2025 के निर्गत कर दिए जाएं
प्रदेश के मुख्य महासचिव श्री मुरलीधर पूर्व उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश ने बताया जिन मंडलों के जिला अध्यक्षों की सूची 30 नवंबर तक प्राप्त हो जाएगी उपरोक्त सभी जिला अध्यक्षों की सूची प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज कर मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने पर समय मांगा जाएगा उन्होंने स्पष्ट तौर पर प्रदेश इकाई के निष्क्रिय पदाधिकारी से स्पष्ट तौर पर कहा है या वह संगठन में काम करें या वह इस्तीफा दे दें निष्क्रीय पदाधिकारी का अब संगठन में कोई स्थान नहीं रहेगा

प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश इकाई से 151 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित कराए जाने का निर्देशक सर्वसम्मति से लिया गया है

प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए नवंबर के फर्स्ट वीक से मंडल मुख्यालयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश अग्रवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी के कार्यक्रम मंडल मुख्यालयों पर लगाकर अधिवेशन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम फाइनल किए जाएंगे ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks