
*#Etah…* *संस्कार मानव सेवा एटा ने पेश की मानवता की मिशाल* *◾निर्धन व्यक्ति का कराया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार* लक्ष्मण पुत्र श्री राम मोहन (उम्र 34) निवासी कुसौल कोतवाली सुन्न गढ़ी जनपद कासगंज अपने परिवार के साथ पीपल अड्डा किराये के मकान में रहकर प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहे थे,पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे युवक का जब निधन हो गया तो परिवार के सामने मानो मुसीबत का पहाड़ टूट गया। अंतिम संस्कार के लिए मृतक का 10 बर्षीय बेटा बंशी अपने पडोसियों के साथ समिति के पास आया तो संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा के प्रमुख अमित चौहान सर्राफ ने आगे बढ़कर उसको ढांढस बंधाया अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और मोक्ष धाम एटा पर मृतक लक्ष्मण का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से कराया। अंतिम संस्कार के समय समिति कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ठेकेदार, सह सचिव दीपक चौहान,सदस्य विक्रम कश्यप के साथ मृतक का 10 बर्षीय बेटा बंशी और मृतक के रिशतेदार और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।