चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

एटा ~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, थाना जलेसर क्षेत्र में हुई चोरी तथा हत्या के प्रयास की घटनाओं का अनावरण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर क्षेत्र में चोरी तथा हत्या के प्रयास की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को चोरी की गई नकदी तथा घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 27.08.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर राजनगर तिराहे के पास से एक शातिर बदमाश को समय करीब 04.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ व जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस व 5500 रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब एक माह पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में रोड़ के किनारे खड़ी एक मैक्स पिकअप से 20000 रुपए चोरी किए थे। जिसमें से उसके पास यह 5500 रुपए बचे हैं तथा करीब दो माह पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में ही इसी तमंचे से एक युवक की हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम दिया था इन दोनों घटनाओं के संबंध में थाना जलेसर पर अभियोग पंजीकृत हैं। तथा व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करते रहते हैं। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर, एटा पर *मुoअoसं- 358/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
1- रहीश पुत्र मुस्ते हसन निवासी ग्राम मकसूदपुर थाना जलेसर एटा।

बरामदगी:-
1- एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर (संबंधित मुअसं- 267/2020 धारा 307 भादंवि थाना जलेसर एटा)
2- 5500 रुपए (संबंधित मुअसं- 320/2020 धारा 379 भादंवि थाना जलेसर एटा)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह
  2. उपनिरीक्षक उदयराम सिंह
  3. आरक्षी समय सिंह
    4- आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार
    5- आरक्षी कुलदीप कुमार
    6- आरक्षी चालक श्यामहरी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks