
( पीएम मत्स्य संपदा योजना के शतप्रतिशत लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य )
एटा ! आज गुरूवार को विश्व मछुआरा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य महामना डा. संजय कुमार निषाद के निर्देशन में विकास भवन सभागार के अन्दर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव / जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में मत्स्य विकास अभिकरण द्वारा एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एडीएफ आर. के. श्रीवास्तव एवं मत्स्य निरीक्षक अनुज चौहान एवंं डा. रणजीत सिहं द्वारा मत्स्य पालको सहित निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत आने वाली सभी छोटी बडी व्यावसायिक योजनाओं की जानकारी साझा करके मत्स्य रोजगार को बढ़ावा देकर विकास की श्रृखंला में आकर भविष्य
उज्वल करने की सलाह दी गयी ! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत व्यावसायिक रूप से लाभान्वित होने के लिए मछुआ समुदाय एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के अलावा भी सभी वर्गों के लोग लोकवांणी केन्द्र पर जाकर अपना निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं , क्योंकि पंजीकरण का निर्धारित शुल्क उत्तर प्रदेश सरकार स्वंय वहन कर रही है ! यदि लोकवांणी केन्द्र का संचालक इसके बाबजूद भी उनसे पंजीकरण शुल्क की मांग करता है तो वह मोबाइल नम्बर 9837101839 एवं 9627028655 पर कॉल करके समस्या से अवगत करा सकते हैं ! इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप द्वारा सभी मत्स्य पालकों एवं निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत शतप्रतिशत लाभान्वित होने के लिए उत्तर प्रदेश में मत्स्य क्रांति लाने का संकल्प दिलाया ! गोष्ठी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अनूप सिहं राठौर, प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य , जिला महासचिव ठा. अजीत सिंह सोलंकी, पं. सुभाष उपाध्याय, डा. राजेश गौड, आई. टी. सेल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप सहित शहर अध्यक्ष राजू कश्यप के अलावा शिशुपाल सिहं कश्यप, विजय सिहं कश्यप, प्रमोद कश्यप, जसवीर सिहं कश्यप, रामजीलाल, अवधेश कुमार कश्यप, गौरव सिहं, धर्मेन्द्र कश्यप, नेम सिंह, वीरेश कुमार, राधेश्याम, हरी सिहं, हेतराम, राजकुमार , सतेन्द्र सिंह, क्रष्णपाल, सतीश चन्द्र आदि काफी संख्या में मत्स्य पालक मौजूद रहे !