भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमर मिश्रा ने किया नामंकन

एटा – भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद हेतु अमर मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी मिलावली 40 वर्ष ने अपना नामांकन किया एटा तहसीलदार दुर्गेश यादव आरओ ने अमर मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र समय करीव 12 बजे प्रस्तुत कर किया साम 4 बजे तक अन्य किसी का नामांकन नहीं हुआ साम 4 बजे के बाद तहसीलदार दुर्गेश यादव ने अमर मिश्रा को निर्विरोध बिजयी घोषित कर दिया
भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद के चुनाव की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल में कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी, कोतवाली देहात इंद्रेश कुमार भदौरिया, एसआई अखलेश कुमार, अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे । महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार, एसआई शांती अपनी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहीं अमर मिश्रा के समर्थकों में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, राहुल गुप्ता एड,विमल शर्मा, पंकज चौहान, डब्बू गुप्ता सभासद, सैकड़ो समर्थकों के साथ मौजूद रहे ।