दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में धुंध,50 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट,फ्लाइट्स पर भी असर,रनवे पर लो विजिबिलिटी
नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को पिछले दो दिनों से धुंध ने सफेद चादर में लपेट रखा है।आज तीसरे दिन भी हालात वैसे ही हैं।ठंड के साथ ही धुंध से बुरा हाल है। धुंधली धुंध कुछ इस कदर है कि आनेजाने में खास परेशानी हो रही है।उत्तर भारत के कई शहर कोहरे और धुंध की चपेट में हैं।सुबह 9 बजे भी हालात कुछ ऐसे रहे कि ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा था।इसका असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है।
कोहरे और धुंध से ट्रेनें लेट
आज भी अमृतसर,चंडीगढ़ और दिल्ली की कई फ्लाइटस लेट हो गई हैं।रनवे पर विजिबिलिटी बहुत ही कम होने से फ्लाइट्स पर असर देखा जा रहा है।लखनऊ,चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स को कोहरे और धुंध की से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।ट्रेनों का हाल भी ऐसा ही है।दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों में देरी हो रही है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों भी देरी से चल रही हैं।आज दिल्ली आने वाली 30 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं।दिल्ली-एनसीआर की 50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है।
50 से अधिक ट्रेनों पर कोहरे-धुंध का असर
नई दिल्ली आने-जाने वाली 30 से अधिक ट्रेनें अपने समय से काफी देरी पर चल रही हैं।आनंद विहार आने वाली 10 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।एनसीआर में 50 से अधिक ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है। ये सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं।अधिकतर जगहों पर दृष्यता बहुत कम है।
रनवे पर विजिबिलिटी कम,फ्लाइट्स पर असर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कई फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी हो रही है।इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट हो या नई दिल्ली,आनंद विहार,पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन हो, हर जगह यात्रियों की भीड़ लगी है।
धुंध की से ये फ्लाइट्स लेट
दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइटस हुईं लेट
स्पाइज जेट की अमृतसर आने वाली फ्लाइट लेट
दिल्ली से जाने वाली स्पाइस जेट की तमाम फ्लाइट्स देरी से चल रहीं
चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट डायवर्ट
बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी धुंध से ऐसा ही हाल रहा।दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी।फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार गुरुवार सुबह 12 बजे से राजधानी दिल्ली आने वाली कुल 115 उड़ानें और राजधानी से प्रस्थान करने वाली 226 उड़ानें विलंबित हुईं थीं।