
बरेली :: पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिले के एसपी सिटी मानुष पारिक जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। सर्वप्रथम हेड बॉय और हेड गर्ल ने एसपी सिटी सर को बैच पहनाकर उनका स्वागत किया और वहीं प्रधानाचार्या ने बुके देकर उनका स्वागत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसमें स्कूल के बच्चों ने 100 मीटर रेस , रिले रेस ,टग ऑफ वार , सैक रेस आदि में भाग लेते हुए जीत हासिल की । इसमें विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इसी के साथ जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीत हासिल की उनको भी मेडल के साथ साथ सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए। अंत में प्रधानाचार्या डॉक्टर किरन देवी ने अतिथि का आभार व्यक्त किया और स्कूल के समस्त स्टाफ का भी आभार जताया
।इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
