आज दिनांक१२नवम्बर,2024,को डॉक्टर अखलेश दास ऑटो डोरियम फैजाबाद रोड लखनऊ में, यूपी की प्रथम जिलापरिषद अध्यक्ष प्रयागराज,एवं फूलपुर से लोकसभा सांसद रही प्रमुख समाज सेविका स्वर्गीय कमला बहुगुणा के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में उत्तराखंड एवं यूपी के 40विश्व विद्यालयों में आयोजित बाद विवाद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी,दीपजलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करता यूपी के पूर्व उप मुख्य मंत्री राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा,विशिष्ट अथिति यूपी सरकार की मंत्री श्रीमती बेवी रानी मौर्या,जेल राज्य मंत्री, सुरेश राही,हेमवती नंदन स्मृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष यूपी के पूर्व मंत्री डॉक्टर अंबार रिजवी,आदि प्रमुख जानो का कार्यक्रम की संयोजिका,यूपी की पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रयागराज,प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी के साथ स्वागत करते हुए,सामाजिक चेतना मंच एवंब्रहम समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित