पत्रकारों के मान-सम्मान के लिए दे देगें जान – बिटटू सिखेड़ा

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को सिखेड़ा पुलिस ने शांति भंग मे भेजा जेल, शिवसेना में रोष

पत्रकारों के मान-सम्मान के लिए दे देगें जान – बिटटू सिखेड़ा

सिखेड़ा/मुजफ्फरनगर

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो कि अपनी जान को खतरे में डालकर कवरेज कर समाज में फैली अच्छाईयों ओर बुराइयों को प्रकाशित करता है आजकल उस पत्रकार की जान भी सुरक्षित नही है तो आम आदमी का क्या होगा आये दिन सुनने को मिल रहा है कि कभी कही पत्रकारों को जान से मारने की धमकी मिल रही तो कभी कही पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे ये बडे़ ही सोचनीय विषय की बात है अभी 3 दिन पहले मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक न्यूज पेपर के संपादक के आफिस पर अमित विहार कुकडा निवासी दो युवकों ने तंमचे के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था जिसमे पिडित ने थाना सिखेड़ा में तहरीर देकर बताया था कि अमित विहार कुकडा निवासी रोहित पुत्र प्रमोद तंमचे व एक अज्ञात युवक के साथ उसके आफिस
पर आकर जानलेवा हमला किया जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित रोहित को उसके घर से दबोचकर शांति भंग में चालान कर दिया वही सुचना मिलने पर मुजफ्फरनगर शिवसेना के जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा थाना सिखेड़ा के गाँव निराना पत्रकार के आफिस पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली जिसके बाद शिवसेना की एक मिटिंग शिवसेना जिला कार्यालय पर हुई जहाँ बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि पत्रकार रात दिन हमारे काम आते है और पत्रकारों पर ही जानलेवा हमले हो रहे है और जानलेवा हमला होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को शांति भंग मे जेल भेजना सोचनीय विषय है वही शिवसैनिकों का कहना है कि इसकी जाँच होकर आरोपी को सजा मिलनी चाहिए नही तो इन दंबग लोगों के हौसले दिन पे दिन ऐसे ही बढते जायेगें वही पत्रकार को इंसाफ ना मिलने से शिवसैनिकों में रोष है वही वही पिड़ित पत्रकार द्वारा मामले को सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को अवगत कराया जिसमें सीओ मंडी का कहना है कि जल्द ही इसकी जाँच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी इस मौके पर नवीन कश्यप, राजीव गर्ग जिला उपप्रमुख, नरेश प्रजापति मंडल मीडिया प्रभारी, अंकित पराशर संगठन मंत्री, तेजपाल सिंह राणा जिला सचिव, विनोद वत्स जिला महासचिव, मनोज कुमार, मनीष बालियान
व राजेंद्र कश्यप कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks