
#एटा…
कांटों का सत्यापन न कराने वाले 19 लोगों पर 1.49 लाख जुर्माना
मानक के अनुसार पैकिंग के प्रोडेक्ट में फांट साइज कम करने सहित एमआरपी से अधिक मूल्य पर दूध बेचने व कांटों का सत्यापन न कराने को लेकर 19 लोगों पर बांट-मांप विभाग ने कार्रवाई की। अक्तूबर माह में 149500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बांट-मांप निरीक्षक ललित त्रिपाठी ने बताया कि अक्तूबर माह में दुकानों पर कांटे आदि की चेकिंग के अलावा उत्पादों की पैकिंग की पड़ताल की गई। गड़बड़ी की बात सामने आई।