फ़िरोज़ाबाद-
एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, 20 घायल.
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई।
मुंडन संस्कार करवाकर वापिस अपने घर लौट रहे थे सभी लोग।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के माइल स्टोन 49 की देर रात की घटना।
घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर घायलों को किया गया रैफर।
CMO समेत अन्य अधिकारीगण पहुंचे जिला अस्पताल शिकोहाबाद, घायलों का हालचाल जाना।
नीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (9) पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना लखनऊ व इसकी नातिन आरोही (डेढ़ वर्ष), रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहिद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ शामिल हैं।