
प्रयागराज । संगम नगरी में जनवरी 2025 में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के संगम तट पर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले का आयोजन होने जा रहा है दिव्य और भव्य महाकुंभ में कई रिकार्ड भी बनेंगे महाकुंभ में सबसे बड़ा रिकार्ड ये होगा कि तीन दिन के लिए संगम नगरी की जनसंख्या विश्व के 41 देशों से ज्यादा होगी ये तीन दिन 29 जनवरी मुख्य शाही स्नान पर्व मौनी अमावस्या उसके पहले और बाद के होंगे इन तीन दिनों में लगभग साढ़े छह करोड़ श्रद्धालुओं की संगम नगरी में होने की उम्मीद लगाई गई है यही नहीं दिल्ली मुंबई कोलकाता और चेन्नई समेत विश्व के जितने भी बड़े शहर हैं उनसे बड़ी आबादी वाली संगम नगरी हो जाएगी विश्व के आठ छोटे देशों की जितनी कुल आबादी है उससे अधिक तो महाकुंभ में फोर्स की तैनाती होगी लगभग सवा लाख जवान तैनात होंगे विश्व के 12 ऐसे देश हैं जिनमें कुल सात लाख लोग रहते हैं उनसे अधिक 12 लाख कल्पवासी महाकुंभ में जप-तप करेंगे लगभग सवा छह करोड़ की आबादी दुनिया के 41 देशों को मिलाकर है ये देश भले ही कम