
मिर्जापुर।
बृहस्पतिवार,डाला छठ को 3420 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज,स्काउट, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3420 वें दिन के क्रम में ग्रीन गुरु जी ने अपनी माता के दिवंगत होने के नौवें दिन श्रद्धांजलि स्वरूप यादगार के रूप में आम्रपाली आम के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से अपने आवासीय परिसर जे. पी .पुरम कॉलोनी,पटेल नगर कतवारू के पूरा,मीरजपुर में करते हुए बतलाया कि भले ही मेरी माँ मुझे छोड़ कर चली गई,लेकिन पौध के रूप में सदैव मेरे पास रहेगी,और एक पौध मां के नाम के साथ एक बगीचा मां के नाम बनाने का प्रयास करूंगा।