
बरेली मंडल आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश पर हर जिले में आबकारी जिला आयुक्त द्वारा हर मदिरा शॉप पर अभियान के तहत किया गया चेकिंग
जिला पीलीभीत। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शासन की मंशा एवं आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार बरेली के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंर्तगत आज दिनांक 03/11/2024 को जिला आबकारी अधिकारी द्वारा क्षेत्र 1 एवं 3 अंतर्गत गजरौला अंग्रेज़ी एवं बीयर , पूरनपुर नंबर 3 विदेशी एवं बीयर , खमरिया पट्टी देसी, सिरसा रोड अंग्रेजी ,देसी व बीयर मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी व pos मशीन के नियमित संचालन की स्थिति देखी गई एवं दुकान दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही उक्त दुकानों पर गोपनीय टेस्ट पर्चेस के माध्यम से ओवर रेटिंग की चेकिंग की गई , किसी भी मदिरा दुकान पर ओवर रेटिंग नहीं पाई गई।