एटा,कोतवाली नगर एटा पुलिस को मिली बडी सफलता 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नरायन सिंह व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर द्वारा चलाये जा रहे तलाश व दबिश वाँछित / वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर एटा पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 4.11.24 को 1 नफर बाछित वारण्टी गिरफ्तारशुदा 1- मौ0 यूनिस पुत्र मौला बक्स निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर एटा केस नं0 273/19 धारा 138वी विधुत अधि0 चालानी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा तारीख पेशी 5.11.24 मा0 न्यायालय स्पे0 जज ईसी एक्ट एटा के अनुपालन मे गिरफ्तार किया जिन्हे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभि0 – मौ0 यूनिस पुत्र मौला बक्स निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारी का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश चौहान कोतवाली नगर
2- उ0नि0 श्री रोहित राठी कोतवाली नगर एटा
3- का0 662 आमिर अंसारी कोतवाली नगर
4- का0 869 कुलदीप कोतवाली नगर