
*बेश्याबृत्ति करते पकड़ी गई 8 लड़कियां* नई दिल्ली॥ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र से देह व्यापार का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार का भंडाफोड़ कर 8 लड़कियों को अऱेस्ट किया है। पकड़ी घई सभी लड़कियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि एनएच-53 से लगे मालीडीह गांव में वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। इस पर पुलिस ने वहां छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने लड़कियों समेत एक दलाल को धर दबोचा। इनको अलग-अलग जगहों से ऑर्डर कर बुलाया गया था। पकड़ी गई लड़कियों में रायपुर, भाटापारा,तुमगांव और कोलकाता की रहने वाली है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सभी महिलाओं की कोरोना जांच कराया गया जिसमें सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है।