
बीकानेर में एक लड़का सेक्स चेंज करवा कर जब लड़की बन कर घर वापस आई तो घर में माँ बाप ने किया ढोल नगाड़े से स्वागत,
बीकानेर का लड़का अब इकतारा माहेश्वरी बन गई है
इकतारा का कहना है के वो सिर्फ पैदा लड़का हुई थी लेकिन उसके सारे शौक लड़कियों वाले थे
इकतारा ने विदेशों में 3 साल रह कर हार्मोन चेंजेज करवाए अपने शरीर से बाल हटवाया…
उन्हें डर था के घर वाले उसे कुबूल नहीं करेंगे उसने डरते डरते माँ को इस बारे में बताया उसकी मां ने जब उसके पिता को ये बात बताई तो उसके पिता ने भी ऐतराज नहीं किया और विदेश से आने पर शानदार स्वागत किया और गिफ्ट भी दीया…