
बरेली :: सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मणिनाथ में पुलिस चौकी के समीप कार पार्किंग में खड़ी गाड़ियां और रुई धुनने की दुकान में लगी आग से लगभग 30 लाख का नुकसान होने का अनुमान है देर रात जहां लोग दीपावली के अवसर पर प्रकाश उत्सव के साथ-साथ आतिशबाजी का जश्न मना रहे थे इस दौरान जलता हुआ रॉकेट रुई की दुकान पर आकर गिरा जिससे भयंकर आग लग गई दुकान के अंदर दुकानदार असगर अली सो रहा था

जब यह हादसा हुआ तो क्षेत्र वासियों ने उसको बाहर निकाला और उसकी जान को बचाया देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मुश्किल तमाम आग पर काबू पाया इस दौरान कर पार्किंग में खड़ी तीन करें तथा एक स्कूटी एक साइकिल और वहां रखी हुई रुई धुनने की मशीन तथा एक 10 हॉर्स पावर का इंजन जलकर राख हो गया दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में एक थैली में ₹20000 रखे थे वह भी जलकर राख हो गए ।।
