
( दोनो एएसपी सहित सभी क्षेत्राधिकारियों की सर्किलों पर पैनी नजर )
एटा ! अधिकाशंतः आज गुरूवार को जिले भर में मनाऐ जा रहे दीपोत्सव महापर्व पर आम व्यक्ति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संजीदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिह के कुशल निर्देशन में मुकम्मल इंतजाम किऐ गऐ है ! इससे पूर्व धनतेरस के पर्व के अवसर पर भीड भाड बाले क्षेत्रो एवं बाजारों में भी उनके निर्देशन में संबधित थाना क्षेत्रों के पुलिस बल द्वारा चप्पे चप्पे पर जहां बाबर्दी निगरानी की गई तो वही सिविल ड्रेस में भी महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी अपनी ड्युटीयों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया गया, परन्तु इसके उपरांत भी स्वंय एसएसपी श्याम नरायण सिह अपने अधीनस्थ उच्चाधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिहं एवं एएसपी अपराध योगेन्द्र सिहं को लेकर भीड भाड बाले इलाकों का भ्रमण करते देखे गऐ ! धनतेरस पर बाजारों में दुकानदारों के यहां से आम जनमानस द्वारा करोडों रूपऐ की खरीददारी की गई, लेकिन पुलिस की सक्रिय भूमिका के चलते कहीं से भी अराजक तत्वों द्वारा छिनेती एवं लूटने की घटनाऐं प्रकाश में नही आयी ! आज महापर्व दीपोत्सव के अवसर पर भी एसएसपी श्याम नरायण सिह अपने सहयोगी अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिहं एवं अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेन्द्र सिहं के साथ समूचे जनपद की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर गडाते हुऐ संबधित प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को दिशा निर्देशित कर रहे हैं ! एसएसपी श्याम नरायण सिह के दिशा निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल एवं स्थानीय गुप्तचर इकाई के कर्मियों के सतर्क रहते हुऐ कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए फुट पेट्रोलिगं कर गुन्डे बदमाशों अराजक तत्वों पर नजर रखे हुऐ है तथा दीपावली पर पटाखा बिक्री वाले बाजारों में भी फायर सर्विस के जवानों के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात किया गया है ! कुल मिलाकर देखा जाऐ तो एटा पुलिस के समूचे जनपद में कानून व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम दिखायी पड रहे हैं !