
एटा,भारतीय आई टी आई के तत्वाधान में आज किदवई नगर संस्थान पर आई टी आई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र – छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल सिंह यादव और विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने टैबलेट वितरित किए, इस अवसर पर अवधपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के नौजवानों को शिक्षा के महत्व को समझना होगा साथ ही साथ तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपने अंदर कौशल विकास की भावना को जगाना होगा, तभी शिक्षा का सही मायने में महत्व सामने आएगा,साथ ही साथ उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने भविष्य सुनहरा बनाए, इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व विधायक /पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि आज देश में तकनीकी के क्षेत्र में नौकरी की कमी नहीं है, इसलिए युवा वर्ग शिक्षा के माध्यम से इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने और अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाए, इसके लिए आप लोग शिक्षा के महत्व को गंभीरता से समझें, इस अवसर पर भारतीय आई टी आई और एटा आई टी आई के सैकडों प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए, इस अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने संस्थान द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी, इस अवसर पर भारतीय आई टी आई के सरक्षक रसूल अहमद खान, प्रधानाचार्य असलम खान, एटा आई टी आई के प्रधानाचार्य राशिद खान, अवध ऐश्वर्य सिंह यादव, बिपिन दीक्षित, सचिन पाण्डेय, हितेंद्र कुमार यादव, पवन कुमार, मोहम्मद कामरान, जोया हसन, शीतल कुमारी, आकिब अली सहित तमाम सैकडों छात्र छात्राएं मौजूद रहे