
जनपद एटा के वार्ड नं0 02 संजय नगर में चॉदवारी की जमीन पर सार्वजनिक पार्क बनाये जाने के सम्बन्ध मे कांग्रेस ने एटा सांसद को दिया ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी एटा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने एटा सांसद देवेश शाक्य जी को माननीय मुख्य मंत्री जी एवं जिला अधिकारी महोदय जी एटा के नाम दिया ज्ञापन । और मांग कि जनपद एटा के नगर पालिका परिषद एटा के वार्ड नं0 02 (संजय नगर) में चॉदवारी एवं ग्राम समाज की जमीन शहर के बीचोवीच पडी हुई है। कांग्रेस जन माग करते है कि उस जमीन को नपवाकर पर किसी महापुरूष के नाम से सार्वजनिक पार्क बना दिया जाये। जिससे नगर पालिका क्षेत्र एटा के संजय नगर पार्क के माध्यम से सौंदर्यकरण हो जाएगा।