पालिका परिषद छतरपुर द्वारा स्वच्छता प्रेरको का सम्मान,

*!!.सीएमओ अरुण पटेरिया, उपयंत्री सुश्री शशि प्रभा सिंह परमार एवं स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक ने दिया छतरपुर शहर को स्वच्छता का संदेश: नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा स्वच्छता प्रेरको का सम्मान, शहर को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रखने की पहल की.!! छतरपुर* भोपाल l मध्य प्रदेश शासन द्वारा शहर को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रखने की पहल की जा रही है l छतरपुर शहर में सीएमओ अरुण पटेरिया, उपयंत्री सुश्री शशि प्रभा सिंह परमार और स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक द्वारा शहर को स्वच्छता का संदेश दिया गया है, साथ ही गंदगी का सफाया एवं स्वच्छता प्रेरको का सम्मान किया जा रहा है I नगर पालिका परिषद् छतरपुर के क्षेतांतर्गत शहर को एक निश्चित क्रम के तहत चरण बद्ध तरीके से गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्य प्रदेश के तहत नगर पालिका परिषद् छतरपुर द्वारा घरेलू हानीकारक एवं जैविक कचरे के बारे में नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्व.सहायता समूहों के माध्यम से वार्ड नंबर नौ तमरयाई मोहल्ला, सरानी दरवाजा, लोधी कुहिया आदि जगहों पर हानीकारक कचरे में नैप्पीन,पैड, उपयोगित मास्कक, के सुरक्षित निपटान करने हेतु महिला स्वसहायता समूह द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लाल रंग के डिब्बे में घरेलू हानीकारक कचरा डालने का प्रचार प्रसार एवं समझाईस दी गई जिसमें मुख्यम रूप से आरती रावत सामुदायितक संघटक एवं स्वयसहायता समूह ने भाग लिया। शहर में निकाय में कार्यरत स्वयच्छंता संरक्षकों के द्वारा कोविड-19 कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिये उनके द्वारा किये गये योगदान की सराहना की गई एवं सम्माकन स्वीरूप उन्हे प्रशस्ति पत्र दिया गया l सुरक्षित स्वास्थ्य कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु मास्क , सेनेटाईजर,गलब्सक,एवं दो गज की दूरी अपनाने समय- समय पर साबुन से हांथ धोते रहने हेतु प्रेरित किया गया। आयोजन में सीएमओ अरूण पटैरिया के निर्देशन में उपयंत्री सु.श्री शशि प्रभा सिंह परमार की देख रेख के साथ स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, एसएस बुंदेला, आरपी तिवारी, स्वेच्छछता सहायक कुलदीप तिवारी, अश्वनी प्रताप सिह के द्वारा चरण बद्ध तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks