सिकंदरपुर के गरीब देवेंद्र पुत्र रामनरेश को विधायक रोमी साहनी ने मेडीजोन हॉस्पिटल लखनऊ से मुक्त करवाया, अस्पताल वाले मांग रहे थे, डेढ़ लाख रुपया, 15 दिनों से बना रखा था बंधक
लखीमपुर खीरी। पलिया विधानसभा के विधायक रोमी शाहनी गरीब अशहाय लोगों की मदद करने में सुर्खियों में रहने वाले विधायक ने फिर एक गरीब की मदद करके दीपावली के त्यौहार में गरीब मरीज को डिस्चार्ज करवा कर उसके घर भेजा 15 दिनो से अस्पताल वालों ने गरीब देवेन्द्र को रोक रखा था, डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे इसलिए अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं कर रहे थे, मरीज के परिवार वाले विधायक रोमी साहनी के लखनऊ निवास पहुंचे और बताई अपनी समस्या, विधायक ने आर्थिक मदद की, फिर भी मरीज देवेन्द्र को नहीं छोड़ा गया, तो विधायक रोमी साहनी ने उच्च अधिकारियों से बात की और अपने दोनों सिक्योरिटी गार्डों के साथ अपनी गाड़ी भेजी और गरीब देवेन्द्र को अस्पताल से मुक्त कराया