आदिवासियों से खचाखच भरे पिकअप अनियंत्रित होकर घर खाई में गिरी

प्रशासन के लापरवाही या गांव वालों की मजबूरी
सोनभद्र
बाजार करने वाले आदिवासियों से खचाखच भरे पिकअप अनियंत्रित होकर घर खाई में गिरी

रेणुका पार आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी बाजार करने हेतु ओबरा बाजार पिकअप सेआ रहे थे आते समय लगभग 10:00 बजे फफराकुंड- अरंगी के मध्य में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कारण सवार यात्री १३ यात्री घायल हो गए, घायलों में
1.सोनम 20 वर्ष करमसार

  1. लीलावती 17 वर्ष खाडर
  2. फूल कुमारी 15 वर्ष खाडर
  3. मंगली 20 वर्ष सिंगर सिंगरौली
  4. बसंती 30 वर्ष खैरही
  5. अरविंद 8 वर्ष खैरही
    7.संत कुमारी 30 वर्ष खैरही
  6. जिरमनी 40 वर्ष खैरही
  7. अशोक 40 वर्ष खैरही
  8. रामरति 35 वर्ष खैरही
  9. प्रभावती 45 वर्ष खैरही
    जिला प्रशासन के सहयोग से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की सहायता से लाया गया जिसमें कुछ लोगों की गंभीर हालत देखते हुए सोनम करमसार, लीलावती खाडर, मंगली सिंगर सिंगरौली ,अरविंद खैरही जरमनीया खैरही, रामरति खैरही को जिला अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार देकर के छोड़ दिया गया यह जानकारी आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक श्री हरदेव नारायण तिवारी ,सहसंयोजक शमीम अख्तर खान ने दिया जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन आदिवासियों का समुचित इलाज कराया जाए तथा इन्हें उचित मुआवजा भी देने की कार्रवाई की जाए ।
    भवदीय –
    हरदेवनारायण तिवारी संयोजक आदिवासी विकास मंच सोनभद्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks