बरेली :: आज भगवान चित्र गुप्त महाराज जी की शोभा यात्रा मे अमन कमेटी के नदीम इकबाल ने मंत्री श्री अरुण कुमार जी का शाल पहनाकर स्वागत किया, डा क़दीर् अहमद ने पवन सक्सेना जी को शाल और माला पहनाकर स्वागत किया
अमन कमेटी के सदस्यों ने पुष्प वर्षा की मनोज भारती, राम निवास शर्मा, दिनेश बाजपेयी, शुभम
अमन कमेटी से मुस्लिम भाईयों ने शोभा यात्रा का स्वागत कोहाडपीर पर किया डा क़दीर् अहमद, नदीम इकबाल, शाहरुख खान, अफ़सर खान, मोन खान, नदीम खान, बिलाल, अनस, इल्हामुद्दींन, मो क़ासिम,पकीज़ा खान,खुश नुमा खान क़दीर् अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया